यहोशू 19:37 - पवित्र बाइबल37 केदेश, एद्रेई, अन्हासेर, अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 केदेश, एद्रेई, एन्हासेर, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 केदश, एद्रेई, एन-हासोर, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 केदेश, एद्रेई, एन्हासोर, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल37 केदेश, एद्रेइ, एन-हाज़ेर, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201937 केदेश, एद्रेई, एन्हासोर, अध्याय देखें |
दबोरा ने बाराक नामक व्यक्ति के पास संदेश भेजा। उसने उसे उस से मिलने को कहा। बाराक अबीनोअम नामक व्यक्ति का पुत्र था। बाराक नप्ताली के क्षेत्र में केदेश नामक नगर में रहता था। दबोरा ने बाराक से कहा, “यहोवा, इस्राएल का परमेश्वर तुम्हें आदेश देता है, ‘जाओ और नप्ताली एवं जबूलून के परिवार समूहों से दस हजार व्यक्तियों को इकट्ठा करो।