यहोशू 19:18 - पवित्र बाइबल18 उस परिवार समूह को जो भूमि दी गई थी वह यह है: यिज्रेल, कसुल्लोत, शूनेम अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 और उनका सिवाना यिज्रेल, कसुल्लोत, शूनेम अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 उनकी सीमा के अन्तर्गत ये नगर थे : यिज्रएल, कसुल्लोत, शूनेम, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 और उनकी सीमा यिज्रेल, कसुल्लोत, शूनेम, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 इसकी सीमा में था: येज़्रील तथा इसमें सम्मिलित थे कसुल्लोथ, शूनेम, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 और उनकी सीमा यिज्रेल, कसुल्लोत, शूनेम अध्याय देखें |
किन्तु राजा योराम को अरामियों द्वारा किये गये घाव से स्वस्थ होने के लिये इस्राएल आना पड़ा था। अरामियों ने योराम को तब घायल किया था जब उसने अराम के राजा हजाएल के विरुद्ध युद्ध किया था। अतः येहू ने अधिकारियों से कहा, “यदि तुम लोग स्वीकार करते हो कि मैं नया राजा हूँ तो नगर से किसी व्यक्ति को यिज्रैल में सूचना देने के लिये बचकर निकलने न दो।”
यूसुफ के लोगों ने कहा, “यह सत्य है कि एप्रैम का पहाड़ी प्रदेश हम लोगों के लिए पर्याप्त नहीं है किन्तु यह प्रदेश जहाँ कनानी लोग रहते हैं खतरनाक है। वे कुशल योद्धा हैं तथा उनके पास शक्तिशाली, अस्त्र—शस्त्र हैं, लोहे के रथ हैं, तथा वे बेतशान के उस क्षेत्र के सभी छोटे नगरों तथा यिज्रेल की घाटी में भी नियंत्रण रखते हैं।”