Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 15:35 - पवित्र बाइबल

35 यर्मूत, अदुल्लाम, सोको, अजेका,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 यर्मूत, अदुल्लाम, सोको, अजेका,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 यर्मूत, अदुल्‍लाम, सोकोह, अजेकाह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 यर्मूत, अदुल्‍लाम, सोको, अजेका,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 यरमूथ, अदुल्लाम, सोकोह, अज़ेका,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

35 यर्मूत, अदुल्लाम, सोको, अजेका,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 15:35
17 क्रॉस रेफरेंस  

उन्हीं दिनों यहूदा ने अपने भाईयों को छोड़ दिया और हीरा नामक व्यक्ति के साथ रहने चला गया। हीरा अदुल्लाम नगर का था।


बेन्हेसेद, अरुब्बोत, सौको और हेपेर का प्रशासक था।


बेत्सूर, सोको, अदुल्लाम,


अदोरैम, लाकीश, अजेका,


एन्निम्मोन, सोरा, यर्मूत,


हे मारेशा के निवासियों, तेरे विरूद्ध मैं एक व्यक्ति को लाऊँगा जो तेरी सब वस्तुओं को छींन लेगा। इस्राएल की महिमा (परमेश्वर) अदुल्लाम में आयेगी।


यहोवा ने उन सेनाओं को, इस्रएल की सेनाओं द्वारा आक्रमण के समय, किंकर्तव्य विमूढ़ कर दिया। इसलिये इस्रालियों ने उन्हें हरा कर भारी विजय पायी। इस्राएलियों ने पीछा करके उन्हें गिबोन से खदेड़ दिया। उन्होंने बेथोरोन तक जाने वाली सड़क तक उनका पीछा किया। इस्राएल की सेना ने अजेका और मक्केदा तक के पूरे रास्ते में पुरुषों को मारा।


इसलिए यहोशू के लोग पाँचों राजाओं को गुफा से बाहर लाए। ये पाँचों यरूशलेम, हेब्रोन, यर्मूत, लाकीश और एग्लोन के राजा थे।


यरूशलेम के राजा अदोनीसेदेक ने हेब्रोन के राजा होहाम से बातें कीं। उसने यर्मूत के राजा पिराम, लाकीश के राजा यापी, एग्लोन के राजा दबीर से भी बातचीत की। यरूशलेम के राजा ने इन व्यक्तियों से प्रार्थना की,


यर्मूत का राजा लाकीश करा राजा


लिब्ना का राजा अदुल्लाम का राजा


जानोह, एनगन्नीम, तप्पूह, एनाम,


शारैम, अदीतैम और गदेरा (गदेरोतैम भी कहा जाता था)। सब मिलाकर वहाँ चौदह नगर और उनके सारे खेत थे।


यहूदा के लोगों को पहाड़ी प्रदेश में भी नगर दिये गए। यहाँ उन नगरों की सूची हैः शामीर, यत्तीर, सोको,


पलिश्तियों ने अपनी सेना युद्ध के लिये इकट्ठी की। वे यहूदा स्थित सोको में युद्ध के लिये एकत्र हुए। उनका डेरा सोको और अजेका के बीच एपेसदम्मीम नामक नगर में था।


दाऊद ने गत को छोड़ दिया। दाऊद अदुल्लाम की गुफा में भाग गया। दाऊद के भाईयों और सम्बन्धियों ने सुना कि दाऊद अदुल्लाम में था। वे दाऊद को देखने वहाँ गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों