यहोशू 13:2 - पवित्र बाइबल2 तुमने अभी तक गशूर लोगों की भूमि और पलिश्तियों की भूमि नहीं ली है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 ये देश रह गए हैं, अर्थात पलिश्तियों का सारा प्रान्त, और सारे गशूरी अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ये भाग रह गए हैं : पलिश्ती जाति का समस्त प्रदेश, गशूरी जाति का प्रदेश ( अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 ये देश रह गए हैं, अर्थात् पलिश्तियों का सारा प्रान्त, और सारे गशूरी अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 “वह देश जो रह गए है: “फिलिस्तीनियों की समस्त भूमि तथा गेशूरियों का देश; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 ये देश रह गए हैं, अर्थात् पलिश्तियों का सारा प्रान्त, और सारे गशूरी अध्याय देखें |
यहाँ उन राष्ट्रों के नाम हैं जिन्हें यहोवा ने बलपूर्वक अपना देश नहीं छुड़वाया। यहोवा इस्राएल के उन लोगों की परीक्षा लेना चाहता था, जो कनान प्रदेश को लेने के लिये होने वाले युद्धों में लड़े नहीं थे। यही कारण था कि उसने उन राष्ट्रों को उस प्रदेश में रहने दिया। (उस प्रदेश में यहोवा द्वारा उन राष्ट्रों को रहने देने का कारण केवल यह था कि इस्राएल के लोगों के उन वंशजों को शिक्षा दी जाय जो उन युद्धों में नहीं लड़े थे।)