यहोशू 10:34 - पवित्र बाइबल34 तब यहोशू और इस्राएल के सभी लोग लाकीश से एग्लोन गए। उन्होंने एग्लोन के चारों ओर डेरे डाले और उस पर आक्रमण किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible34 फिर यहोशू ने सब इस्राएलियों समेत लाकीश से चलकर एग्लोन को गया; और उसके विरुद्ध छावनी डालकर युद्ध करने लगा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)34 इसके बाद यहोशुअ समस्त इस्राएलियों के साथ लाकीश नगर से एग्लोन नगर की ओर बढ़ा। उन्होंने उसको घेर कर उसके विरुद्ध युद्ध आरम्भ कर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)34 फिर यहोशू सब इस्राएलियों समेत लाकीश से चलकर एग्लोन को गया; और उसके विरुद्ध छावनी डालकर युद्ध करने लगा; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल34 यहोशू और उनके साथ सभी इस्राएली लाकीश से होकर एगलोन पहुंचे. उन्होंने उसके पास तंबू डाले और उनसे लड़ाई की. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201934 फिर यहोशू ने सब इस्राएलियों समेत लाकीश से चलकर एग्लोन को गया; और उसके विरुद्ध छावनी डालकर युद्ध करने लगा; अध्याय देखें |