यहेजकेल 45:20 - पवित्र बाइबल20 तुम यही काम महीने के सातवें दिन उस व्यक्ति के लिये करोगे जिसने गलती से पाप कर दिया हो, या अनजाने में किया हो। इस प्रकार तुम मन्दिर को शुद्ध करोगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 फिर महीने के सातवें दिन को सब भूल में पड़े हुओं और भोलों के लिये भी यों ही करना; इसी प्रकार से भवन के लिये प्रायश्चित्त करना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 तुम उसी महीने की सातवीं तारीख को भी ऐसा ही करना। यह प्रायश्चित-बलि उन लोगों के लिए होगी जिन्होंने भूल से अथवा अज्ञानवश पाप किया है। इस प्रकार तुम मन्दिर को शुद्ध करना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 फिर भूल से या अज्ञानतावश जिन्होंने पाप किया हो उनके लिए महीने के सातवें दिन को भी यों ही करना; इसी प्रकार से भवन के लिये प्रायश्चित करना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 तुम्हें महीने के सातवें दिन हर उस व्यक्ति के लिये ऐसा ही करना है, जो अनजाने में या अज्ञानता में पाप करता है; इस प्रकार तुम्हें मंदिर के लिये प्रायश्चित करना है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 फिर महीने के सातवें दिन को सब भूल में पड़े हुओं और भोलों के लिये भी यह ही करना; इसी प्रकार से भवन के लिये प्रायश्चित करना। अध्याय देखें |