यहेजकेल 41:2 - पवित्र बाइबल2 दरवाजा दस हाथ चौड़ा था। द्वार की बगलें पाँच हाथ हर ओर थीं। उस व्यक्ति ने बाहरी पवित्र स्थान को नापा। यह चालीस हाथ लम्बा और बीस हाथ चौड़ा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 और द्वार की चौड़ाई दस हाथ की थी, और द्वार की दोनों अलंगें पांच पांच हाथ की थीं; और उसने मन्दिर की लम्बाई माप कर चालीस हाथ की, और उसकी चौड़ाई बीस हाथ की पाई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 प्रवेश-द्वार की चौड़ाई पांच मीटर थी। प्रवेश-द्वार के दोनों ओर दीवारें थीं। प्रत्येक दीवार अढ़ाई मीटर चौड़ी थी। इसके पश्चात् उसने मध्यभाग को नापा। मन्दिर के मध्यभाग की लम्बाई बीस मीटर और चौड़ाई दस मीटर निकली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 द्वार की चौड़ाई दस हाथ की थी, और द्वार के दोनों ओर की दीवारें पाँच पाँच हाथ की थीं; और उसने मन्दिर की लम्बाई मापकर चालीस हाथ की, और उसकी चौड़ाई बीस हाथ की पाई। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 प्रवेश की चौड़ाई लगभग पांच मीटर, और इससे लगी दोनों तरफ के दीवारों की चौड़ाई लगभग ढाई-ढाई मीटर थी. उसने मुख्य सभागृह को भी नापा; यह लगभग इक्कीस मीटर लंबा और लगभग ग्यारह मीटर चौड़ा था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 द्वार की चौड़ाई दस हाथ की थी, और द्वार की दोनों ओर की दीवारें पाँच-पाँच हाथ की थीं; और उसने मन्दिर की लम्बाई मापकर चालीस हाथ की, और उसकी चौड़ाई बीस हाथ की पाई। अध्याय देखें |