यहेजकेल 40:41 - पवित्र बाइबल41 फाटक के भीतर चार मेजें थीं। चार मेजें फाटक के बाहर थीं। सब मिलाकर आठ मेजें थीं। याजक इन मेजों पर बलि के लिए जानवरों को मारते थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible41 फाटक की दोनों अलंगों पर चार चार मेजें थीं, सो सब मिलकर आठ मेज़ें थीं, जो बलिपशु वध करने के लिये थीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)41 इस प्रकार फाटक के ओसारे में चार तख्ते और उसके बाहर भी चार तख्ते थे। इन आठ तख्तों पर बलि-पशु वध किए जाते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)41 फाटक के दोनों ओर चार चार मेजें थीं, सब मिलकर आठ मेजें थीं, जो बलिपशु वध करने के लिये थीं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल41 इस प्रकार द्वार के एक तरफ चार मेजें और दूसरी तरफ चार मेजें थी—कुल आठ मेजें थी, जिन पर बलिदान के पशुओं का वध किया जाता था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201941 फाटक के दोनों ओर चार-चार मेजें थीं, सब मिलकर आठ मेजें थीं, जो बलिपशु वध करने के लिये थीं। अध्याय देखें |