यहेजकेल 34:22 - पवित्र बाइबल22 अत: मैं अपनी रेवड़ को बचाऊँगा। वे भविष्य में जंगली जानवरों से नहीं पकड़ी जाएंगीं। मैं प्रत्येक भेड़ के साथ न्याय करूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 इस कारण मैं अपनी भेड़-बकरियों को छुड़ाऊंगा, और वे फिर न लुटेंगी, और मैं भेड़-भेड़ के और बकरी-बकरी के बीच न्याय करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 अत: मैं अपनी भेड़ों की रक्षा करूंगा, और वे तुम्हारा शिकार नहीं होंगी। मैं भेड़ों और भेड़ों के मध्य न्याय करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 इस कारण मैं अपनी भेड़–बकरियों को छुड़ाऊँगा, और वे फिर न लुटेंगी, और मैं भेड़–भेड़ के और बकरी–बकरी के बीच न्याय करूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 मैं अपनी भेड़ों को बचाऊंगा, और उन्हें फिर लूटा नहीं जाएगा. मैं एक भेड़ और दूसरी भेड़ के बीच न्याय करूंगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 इस कारण मैं अपनी भेड़-बकरियों को छुड़ाऊँगा, और वे फिर न लुटेंगी, और मैं भेड़-भेड़ के और बकरी-बकरी के बीच न्याय करूँगा। अध्याय देखें |