यहेजकेल 32:19 - पवित्र बाइबल19 “मिस्र, तुम किसी अन्य से अच्छे नहीं हो। मृत्यु के स्थान पर चले जाओ। जाओ और उन विदेशियों के साथ लेटो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 तू किस से मनोहर है? तू उतर कर खतनाहीनों के संग पड़ा रह। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 ‘ओ मिस्र, तू किससे श्रेष्ठ है, मनोहर है? अधोलोक में जा, और बेख़तना लोगों के मध्य पड़ा रहा! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 तू किस से मनोहर है? तू उतरकर खतनाहीनों के संग पड़ा रह। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 उनसे कहो, ‘क्या तुम दूसरों की अपेक्षा ज्यादा कृपापात्र हो? नीचे जाकर खतना-रहितों के बीच लेट जाओ.’ अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 तू किस से मनोहर है? तू उतरकर खतनाहीनों के संग पड़ा रह। अध्याय देखें |
“अत: मिस्र, एदेन में बहुत से विशाल और शक्तिशाली वृक्ष है। उनमें से किस वृक्ष के साथ मैं तुम्हारी तुलना करूँगा! तुम एदेन के वृक्षों के साथ पाताल लोक को जाओगे! मृत्यु के स्थान में तुम उन विदेशियों और युद्ध में मारे गए व्यक्तियों के साथ में लेटोगे। “हाँ, यह फिरौन और उसके सभी लोगों के साथ होगा!” मेरे स्वामी यहोवा ने यह कहा था।