यहेजकेल 3:25 - पवित्र बाइबल25 मनुष्य के पुत्र, लोग रस्सी के साथ आएंगे और तुमको बांध देंगे। वे तुमको लोगों के बीच बाहर जाने नहीं देंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 और हे मनुष्य के सन्तान, देख; वे लोग तुझे रस्सियों जकड़ कर बान्ध रखेंगे, और तू निकल कर उनके बीच जाने नहीं पाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 ओ मानव, देख, लोग तुझे रस्सियों से बांधेंगे, और रस्सियों से बन्ध जाने पर तू बाहर समाज में नहीं आ-जा सकेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 हे मनुष्य के सन्तान, देख, वे लोग तुझे रस्सियों से जकड़कर बाँध रखेंगे, और तू निकलकर उनके बीच जाने नहीं पाएगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 और हे मनुष्य के पुत्र, वे तुम्हें रस्सियों से बांध देंगे, ताकि तुम बाहर लोगों के बीच न जा सको. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 हे मनुष्य के सन्तान, देख; वे लोग तुझे रस्सियों से जकड़कर बाँध रखेंगे, और तू निकलकर उनके बीच जाने नहीं पाएगा। अध्याय देखें |