यहेजकेल 28:5 - पवित्र बाइबल5 अपनी तीव्र बुद्धि और व्यापार से तुमने अपनी सम्पत्ति बढ़ाई है, और अब तुम उस सम्पत्ति के कारण गर्वीले हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 तू ने बड़ी बुद्धि से लेन-देन किया जिस से तेरा धन बढ़ा, और धन के कारण तेरा मन फूल उठा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 तू बुद्धिमान व्यापारी है; तूने व्यापार से अपनी धन-सम्पत्ति बढ़ाई है। इस धन-सम्पत्ति के कारण तेरा हृदय घमण्ड से फूल उठा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तू ने बड़ी बुद्धि से लेन–देन किया जिस से तेरा धन बढ़ा, और धन के कारण तेरा मन फूल उठा है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 व्यापार में अपनी निपुणता के द्वारा, तुमने अपनी संपत्ति बढ़ा ली है, और तुम्हारे धन के कारण तुम्हारा मन घमंडी हो गया है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 तूने बड़ी बुद्धि से लेन-देन किया जिससे तेरा धन बढ़ा, और धन के कारण तेरा मन फूल उठा है। अध्याय देखें |