यहेजकेल 23:5 - पवित्र बाइबल5 “तब ओहोला मेरे प्रति पतिव्रता नहीं रह गई। वह एक वेश्या की तरह रहने लगी। वह अपने प्रेमियों की चाह रखने लगी। उसने अश्शूर के सैनिकों को उनकी अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 ओहोला जब मेरी थी, तब ही व्यभिचारिणी हो कर अपने मित्रों पर मोहित होने लगी जो उसके पड़ोसी अश्शूरी थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 ‘जब ओहोला मेरी थी तब भी उसने व्यभिचार-कर्म किया। वह अपने पड़ोसी असीरियाओं पर जो उसके प्रेमी थे, मोहित हो गई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 “ओहोला जब मेरी थी, तब ही व्यभिचारिणी होकर अपने मित्रों पर मोहित होने लगी जो उसके पड़ोसी अश्शूरी थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 “जब ओहोलाह मेरी ही थी, तभी वह वेश्यावृत्ति करने लगी; वह अपने प्रेमियों के लिये लालायित रहती थी—जो नीले कपड़े पहने अश्शूरी योद्धा थे, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 “ओहोला जब मेरी थी, तब ही व्यभिचारिणी होकर अपने मित्रों पर मोहित होने लगी जो उसके पड़ोसी अश्शूरी थे। अध्याय देखें |