यशायाह 51:15 - पवित्र बाइबल15 “मैं ही यहोवा तुम्हारा परमेश्वर हूँ। मैं ही सागर को झकोरता हूँ और मैं ही लहरें उठाता हूँ।” (उसका नाम सर्वशक्तिमान यहोवा है।) अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 जो समुद्र को उथल-पुथल करता जिस से उसकी लहरों में गरजन होती है, वह मैं ही तेरा परमेश्वर यहोवा हूं मेरा नाम सेनाओं का यहोवा है। और मैं ने तेरे मुंह में अपने वचन डाले, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 क्योंकि मैं तेरा प्रभु परमेश्वर हूं, मैं ही सागर को आन्दोलित करता हूं, जिससे उसकी लहरें गर्जन करती हैं। मेरा नाम “स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु” है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 जो समुद्र को उथल–पुथल करता जिससे उसकी लहरों में गरजन होती है, वह मैं ही तेरा परमेश्वर यहोवा हूँ, मेरा नाम सेनाओं का यहोवा है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 क्योंकि मैं ही वह याहवेह तुम्हारा परमेश्वर हूं, जो सागर को उथल-पुथल करता जिससे लहरें गर्जन करने लगती हैं— उनका नाम है याहवेह त्सबाओथ अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 जो समुद्र को उथल-पुथल करता जिससे उसकी लहरों में गर्जन होती है, वह मैं ही तेरा परमेश्वर यहोवा हूँ मेरा नाम सेनाओं का यहोवा है। अध्याय देखें |