यशायाह 51:14 - पवित्र बाइबल14 लोग जो बन्दी हैं, शीघ्र ही मुक्त हो जायेंगे। उन लोगों की मृत्यु काल कोठरी में नहीं होगी और न ही वे कारागार में सड़ते रहेंगे। उन लोगों के पास खाने को पर्याप्त होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 बंधुआ शीघ्र ही स्वतन्त्र् किया जाएगा; वह गड़हे में न मरेगा और न उसे रोटी की कमी होगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 ‘बन्दी, जो जंजीर के भार से दबा है, अविलम्ब मुक्त होगा। वह मरेगा नहीं, और न “मृत्यु के गड्ढे” में फेंका जाएगा। उसे भोजन का अभाव भी न होगा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 बन्दी शीघ्र ही स्वतन्त्र किया जाएगा; वह गड़हे में न मरेगा और न उसे रोटी की कमी होगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 शीघ्र ही वे, जो बंधन में झुके हुए हैं, छोड़ दिए जाएंगे; गड्ढे में उनकी मृत्यु न होगी, और न ही उन्हें भोजन की कमी होगी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 बन्दी शीघ्र ही स्वतंत्र किया जाएगा; वह गड्ढे में न मरेगा और न उसे रोटी की कमी होगी। अध्याय देखें |