यशायाह 46:12 - पवित्र बाइबल12 “तुम में से कुछ सोचा करते हो कि तुम में महान शक्ति है किन्तु तुम भले काम नहीं करते हो। मेरी सुनों। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 हे कठोर मनवालो तुम जो धर्म से दूर हो, कान लगाकर मेरी सुनो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 ओ हठीले लोगो! मेरी बात सुनो। तुम उद्धार से बहुत दूर हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 “हे कठोर मनवालो, तुम जो धर्म से दूर हो, कान लगाकर मेरी सुनो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 हे कठोर मनवालो, तुम जो धर्म से दूर हो, मेरी सुनो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 “हे कठोर मनवालों तुम जो धार्मिकता से दूर हो, कान लगाकर मेरी सुनो। अध्याय देखें |
तुम्हें सहायता के लिये यहोवा के पास जाना चाहिये। ये वही है जिसने कचपचिया और मृगशिरा को बनाया। वह अंधकार को प्रात: प्रकाश में बदलता है। वह दिन को अंधेरी रात में बदलता है। वह समुद्र से जल को उठाकर उसे पृथ्वी पर बरसाता है। उसका नाम यहोवा है वह शक्तिशाली नगरों के मजबूत किलों को ढहा देता है।” लोगों, यह तुम्हारे लिये बहुत बुरा होगा तुमने अच्छाई को कड़वाहट में बदला। तुमने औचित्य को मार डाला और इसे धूलि में मिला दिया।