यशायाह 43:8 - पवित्र बाइबल8 “ऐसे लोगों को जिनकी आँखे तो हैं किन्तु फिर भी वे अन्धे हैं, उन्हें निकाल लाओ। ऐसे लोगों को जो कानों के होते हुए भी बहरे हैं, उन्हें निकाल लाओ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 आंख रहते हुए अन्धों को और कान रहते हुए बहिरों को निकाल ले आओ! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 ‘उन लोगों को मेरे सम्मुख प्रस्तुत करो, जिनको आंखें हैं, पर वे देखते नहीं, जिनके कान हैं, पर वे सुनते नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 आँख रहते हुए अंधे और कान रहते हुए बहरे को निकाल ले आओ! अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 उन्हें बाहर लाओ जिनकी आंखें हैं, लेकिन अंधे हैं, और कान होते हुए भी बहरे हैं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 आँख रहते हुए अंधे को और कान रखते हुए बहरों को निकाल ले आओ! अध्याय देखें |
“मनुष्य के पुत्र, तुम विद्रोही लोगों के साथ रहते हो। वे सदैव मेरे विरुद्ध गये हैं। देखने के लिये उनकी आँखें हैं जो कुछ मैंने उनके लिये किया है। किन्तु वे उन चीजों को नहीं देखते। सुनने के लिये उनके कान हैं, उन चीजों को जो मैंने उन्हें करने को कहा है। किन्तु वे मेरे आदेश नहीं सुनते। क्यों क्योंकि वे विद्रोही लोग हैं।