यशायाह 42:23 - पवित्र बाइबल23 तुममें से क्या कोई भी इसे सुनता है क्या तुममें से किसी को भी इस बात की परवाह है और क्या कोई सुनता है कि भविष्य में तुम्हारे साथ क्या होनेवाला है अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 तुम में से कौन इस पर कान लगाएगा? कौन ध्यान धर के होनहार के लिये सुनेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 तुममें से कौन व्यक्ति, इन बातों पर कान देता है? कौन व्यक्ति ध्यान देकर भविष्य की बातों को सुनता है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 तुम में से कौन इस पर कान लगाएगा? कौन ध्यान करके होनहार के लिये सुनेगा? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल23 तुममें से ऐसा कौन है, जो यह सब सुनने के लिए तैयार है? और कौन सुलझाएगा? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201923 तुम में से कौन इस पर कान लगाएगा? कौन ध्यान करके होनहार के लिये सुनेगा? अध्याय देखें |
किन्तु दूसरे लोगों की ओर देखो। दूसरे लोगों ने उनको हरा दिया और जो कुछ उनका था, छीन लिया। काल कोठरियों में वे सब फँसे हैं, कारागरों के भीतर वे बन्दी हैं। लोगों ने उनसे उनका धन छीन लिया है और कोई व्यक्ति ऐसा नहीं जो उनको बचा ले। दूसरे लोगों ने उनका धन छीन लिया और कोई व्यक्ति ऐसा नहीं जो कहे “इसको वापस करो!”