यशायाह 30:4 - पवित्र बाइबल4 तुम्हारे अगुआ सोअन में गये हैं और तुम्हारे राजदूत हानेस को चले गये हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 उसके हाकिम सोअन में आए तो हैं और उसके दूत अब हानेस में पहुंचे हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 फरओ के सामन्त सोअन नगर में हैं, और उसके दूत हानेस नगर पहुंच चुके हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 उसके हाकिम सोअन में आए तो हैं और उसके दूत अब हानेस में पहुँचे हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 क्योंकि उनके अधिकारी ज़ोअन में हैं और उनके संदेश देनेवाले हानेस तक आ पहुंचे हैं, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 उसके हाकिम सोअन में आए तो हैं और उसके दूत अब हानेस में पहुँचे हैं। अध्याय देखें |
किन्तु बाद में अश्शूर के राजा को पता चला कि होशे ने उसके विरुद्ध षडयन्त्र रचा है। होशे ने मिस्र के राजा के पास सहायता माँगने के लिये राजदूत भेजे। मिस्र के राजा का नाम “सो” था। उस वर्ष होशे ने अश्शूर के राजा को अधीनस्थ कर उसी प्रकार नहीं भेजा जैसे वह हर वर्ष भेजता था। अतः अश्शूर के राजा ने होशे को बन्दी बनाया और उसे जेल में डाल दिया।