यशायाह 28:3 - पवित्र बाइबल3 नशे में धुत्त एप्रैम के लोग अपने “सुन्दर मुकुट” पर गर्व करते हैं किन्तु वह नगरी पाँव तले रौंदी जायेगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 एप्रैमी मत वालों के घमण्ड का मुकुट पांव से लताड़ा जाएगा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 एफ्रइम राज्य के शराबियों का अहंकारमय मुकुट पैरों तले कुचला जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 एप्रैमी मतवालों के घमण्ड का मुकुट पाँव से लताड़ा जाएगा; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 एफ्राईम मतवालों के अहंकारी मुकुट को, पैरों तले रौंद दिया गया है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 एप्रैमी मतवालों के घमण्ड का मुकुट पाँव से लताड़ा जाएगा; अध्याय देखें |
फिर मैंने किसी पवित्र जन को बोलते सुना और उसके बाद मैंने सुना कि कोई दूसरा पवित्र जन उस पहले पवित्र जन को उत्तर दे रहा है। पहले पवित्र जन ने कहा, “यह दर्शन दर्शाता है कि दैनिक बलियों का क्या होगा यह उस भयानक पाप के विषय में है जो विनाश कर डालता है। यह दर्शाता है कि जब लोग उस शासक के पूजास्थल को तोड़ डालेंगे तब क्या होगा यह दर्शन दर्शाता है कि जब लोग उस समूचे स्थान को पैर तले रौंदेंगे तब क्या होगा। यह दर्शन दर्शाता है कि जब लोग तारों के ऊपर पैर धरेंगे तब क्या होगा किन्तु यह बातें कब तक होती रहेंगी”