यशायाह 28:26 - पवित्र बाइबल26 उसका परमेश्वर उसको शिक्षा देता है और अच्छे प्रकार से उसे निर्देश देता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 क्योंकि उसका परमेश्वर उसको ठीक ठीक काम करना सिखलाता और बतलाता है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 परमेश्वर ने किसान को सिखाया है; उसको खेती की उचित शिक्षा मिली है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 क्योंकि उसका परमेश्वर उसको ठीक ठीक काम करना सिखलाता और बतलाता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 क्योंकि उसे बताये गए हैं, और परमेश्वर उसे सिखा देते हैं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 क्योंकि उसका परमेश्वर उसको ठीक-ठीक काम करना सिखाता और बताता है। अध्याय देखें |
किसान अपनी धरती को तैयार करता है, और फिर उसमें बीज अलग अलग डालता है। किसान अलग—अलग बीजों की रुपाई, ढंग से करता है। किसान सौंफ के बीज बिखेरता है। किसान अपने खेत पर जीरे के बीज बिखेरता है और एक किसान कठिये गेंहूँ को बोता है। एक किसान खास स्थान पर जौ लगाता है। एक किसान कठिये गेंहूँ के बीजों को खेत की मेंड़ पर लगाता है।