यशायाह 27:5 - पवित्र बाइबल5 लेकिन यदि कोई व्यक्ति मेरी शरण में आये और मुझसे मेल करना चाहे तो वह चला आये और मुझ से मेल कर ले। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 वा मेरे साथ मेल करने को वे मेरी शरण लें, वे मेरे साथ मेल कर लें॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 अथवा यदि वे मेरी छत्र-छाया में शरण लेना चाहें तो वे मेरे साथ शान्ति स्थापित करें। वे मुझसे मेल-मिलाप करें।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 या मेरे साथ मेल करने को वे मेरी शरण लें, वे मेरे साथ मेल कर लें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 या मेरे साथ मिलकर मेरी शरण में आना चाहे तो वे मेरे पास आए.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 या मेरे साथ मेल करने को वे मेरी शरण लें, वे मेरे साथ मेल कर लें। अध्याय देखें |
यहोवा निर्धन लोगों के लिये जो जरुरतमंद हैं, तू सुरक्षा का स्थान है। अनेक विपत्तियाँ उनको पराजित करने को आती हैं किन्तु तू उन्हें बचाता है। तू एक ऐसा भवन है जो उनको तूफानी वर्षा से बचाता है और तू एक ऐसी हवा है जो उनको गर्मी से बचाती है। विपत्तियाँ भयानक आँधी और घनघोर वर्षा जैसी आती हैं। वर्षा दीवारों से टकराती हैं और नीचे बह जाती है किन्तु मकान में जो लोग हैं, उनको हानि नहीं पहुँचती है।