यशायाह 24:21 - पवित्र बाइबल21 उस समय यहोवा सबका न्याय करेगा। उस समय यहोवा आकाश में स्वर्ग की सेनाएँ और धरती के राजा उस न्याय का विषय होंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 उस समय ऐसा होगा कि यहोवा आकाश की सेना को आकाश में और पृथ्वी के राजाओं को पृथ्वी ही पर दण्ड देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 उस दिन प्रभु आकाश की शक्तियों को आकाश में और पृथ्वी के राजाओं को पृथ्वी पर दण्ड देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 उस समय ऐसा होगा कि यहोवा आकाश की सेना को आकाश में और पृथ्वी के राजाओं को पृथ्वी ही पर दण्ड देगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 उस दिन याहवेह आकाश में सेना को तथा पृथ्वी पर राजाओं को दंड देंगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 उस समय ऐसा होगा कि यहोवा आकाश की सेना को आकाश में और पृथ्वी के राजाओं को पृथ्वी ही पर दण्ड देगा। अध्याय देखें |