मरकुस 4:6 - पवित्र बाइबल6 और जब सूरज उगा तो वे झुलस गये और जड़ न पकड़ पाने के कारण मुरझा गये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और जब सूर्य निकला, तो जल गया, और जड़ न पकड़ने के कारण सूख गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 जब सूरज चढ़ने लगा, तो वे झुलस गये और जड़ न पकड़ने के कारण सूख गये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 और जब सूर्य निकला तो जल गया, और जड़ न पकड़ने के कारण सूख गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 जब सूर्य उदय हुआ तो वे झुलस गए और जड़ न पकड़ने के कारण सूख गए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 किंतु जब सूर्योदय हुआ, वे झुलस गए और इसलिये कि उन्होंने जड़ें ही नहीं पकड़ी थी, वे मुरझा गए. अध्याय देखें |
यहोवा निर्धन लोगों के लिये जो जरुरतमंद हैं, तू सुरक्षा का स्थान है। अनेक विपत्तियाँ उनको पराजित करने को आती हैं किन्तु तू उन्हें बचाता है। तू एक ऐसा भवन है जो उनको तूफानी वर्षा से बचाता है और तू एक ऐसी हवा है जो उनको गर्मी से बचाती है। विपत्तियाँ भयानक आँधी और घनघोर वर्षा जैसी आती हैं। वर्षा दीवारों से टकराती हैं और नीचे बह जाती है किन्तु मकान में जो लोग हैं, उनको हानि नहीं पहुँचती है।