Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 14:57 - पवित्र बाइबल

57 फिर कुछ लोग खड़े हुए और उसके विरोध में झूठी गवाही देते हुए कहने लगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

57 तब कितनों ने उठकर उस पर यह झूठी गवाही दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

57 तब कुछ लोग उठे और उन्‍होंने येशु के विरुद्ध यह झूठी गवाही दी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

57 तब कुछ लोगों ने उठकर उस के विरुद्ध यह झूठी गवाही दी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

57 तब कुछ लोग खड़े होकर उसके विरुद्ध यह झूठी गवाही देने लगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

57 तब कुछ ने मसीह येशु के विरुद्ध यह झूठी गवाही दी:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 14:57
9 क्रॉस रेफरेंस  

उन्होंने कहा, “मीकायाह नबी मोरसेती नगर का था। मीकायाह उन दिनों नबी था जिन दिनों हिजकिय्याह यहूदा का राजा था। मीकायाह ने यहूदा के सभी लोगों से यह कहा: सर्वशक्तिमान यहोवा यह कहता है: “सिय्योन एक जुता हुआ खेत बनेगा। यरूशलेम चट्टानों की ढेर होगा। जिस पहाड़ी पर मन्दिर बना है उस पर पेड़ उगेंगे।”


वे कह रहे थे, “अरे मन्दिर को गिरा कर तीन दिन में उसे फिर से बनाने वाले, अपने को तो बचा। यदि तू परमेश्वर का पुत्र है तो क्रूस से नीचे उतर आ।”


बहुतों ने उसके विरोध में झूठी गवाहियाँ दीं, पर वे गवाहियाँ आपस में विरोधी थीं।


“हमने इसे यह कहते सुना है, ‘मनुष्यों के हाथों बने इस मन्दिर को मैं ध्वस्त कर दूँगा और फिर तीन दिन के भीतर दूसरा बना दूँगा जो हाथों से बना नहीं होगा।’”


उसके पास से निकलते हुए लोग उसका अपमान कर रहे थे। अपना सिर नचा-नचा कर वे कहते, “अरे, वाह! तू वही है जो मन्दिर को ध्वस्त कर तीन दिन में फिर बनाने वाला था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों