Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 14:17 - पवित्र बाइबल

17 दिन ढले अपने बारह शिष्यों के साथ यीशु वहाँ पहुँचा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 जब सांझ हुई, तो वह बारहों के साथ आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 सन्‍ध्‍या हो जाने पर येशु बारहों के साथ आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 जब साँझ हुई, तो वह बारहों के साथ आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

17 फिर संध्या होने पर वह बारहों के साथ आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 संध्या होने पर मसीह येशु अपने बारहों शिष्यों के साथ वहां आए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 14:17
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब उसके शिष्य वहाँ से नगर को चल दिये जहाँ उन्होंने हर बात वैसी ही पायी जैसी उनसे यीशु ने कही थी। तब उन्होंने फ़सह का खाना तैयार किया है।


जब वे बैठे खाना खा रहे थे, तब यीशु ने कहा, “मैं सत्य कहता हूँ: तुम में से एक जो मेरे साथ भोजन कर रहा है, वही मुझे धोखे से पकड़वायेगा।”


फिर वह घड़ी आय़ी जब यीशु अपने शिष्यों के साथ भोजन पर बैठा।


“मैं तुम सब के बारे में नहीं कह रहा हूँ। मैं उन्हें जानता हूँ जिन्हें मैंने चुना है (और यह भी कि यहूदा विश्वासघाती है) किन्तु मैंने उसे इसलिये चुना है ताकि शास्त्र का यह वचन सत्य हो, ‘वही जिसने मेरी रोटी खायी मेरे विरोध में हो गया।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों