मरकुस 10:6 - पवित्र बाइबल6 सृष्टि के प्रारम्भ से ही, ‘परमेश्वर ने उन्हें पुरुष और स्त्री के रूप में रचा है।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 पर सृष्टि के आरम्भ से परमेश्वर ने नर और नारी करके उन को बनाया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 किन्तु सृष्टि के आरम्भ ही से परमेश्वर ने उन्हें नर और नारी बनाया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 पर सृष्टि के आरम्भ से परमेश्वर ने नर और नारी करके उनको बनाया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 परंतु परमेश्वर ने सृष्टि के आरंभ से ही उन्हें नर और नारी बनाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 किंतु वास्तव में सृष्टि के प्रारंभ ही से परमेश्वर ने उन्हें नर और नारी बनाया. अध्याय देखें |
उन युवतियों के पिता और भाई हम लोगों के पास आएंगे और शिकायत करेंगे। किन्तु हम लोग उन्हें इस प्रकार उत्तर देंगे: ‘बिन्यामीन के लोगों पर कृपा करो। वे अपने लिए पत्नियाँ इसलिए नहीं पा रहे हैं कि वे लोग तुमसे लड़े और वे इस प्रकार से स्त्रियों को ले गए हैं, अत: तुमने अपनी परमेश्वर के सामने की गई प्रतिज्ञा नहीं तोड़ी। तुमने प्रतिज्ञा की थी कि तुम उन्हें स्त्रियाँ नहीं दोगे, तुमने बिन्यामीन के लोगों को स्त्रियाँ नहीं दीं परन्तु उन्होंने तुमसे स्त्रियाँ ले लीं। इसलिये तुमने प्रतिज्ञा भंग नहीं की।’”