मरकुस 1:26 - पवित्र बाइबल26 दुष्टात्मा ने उस व्यक्ति को झिंझोड़ा और वह ज़ोर से चिल्लाती हुई उसमें से निकल गयी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 तब अशुद्ध आत्मा उस को मरोड़कर, और बड़े शब्द से चिल्लाकर उस में से निकल गई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 अशुद्ध आत्मा उस मनुष्य को झकझोर कर ऊंचे स्वर से चिल्लाती हुई उसमें से निकल गयी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 तब अशुद्ध आत्मा उसको मरोड़कर, और बड़े शब्द से चिल्लाकर उसमें से निकल गई। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 तब वह अशुद्ध आत्मा उसे मरोड़कर ऊँची आवाज़ से चीखती हुई उसमें से निकल गई। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 उस व्यक्ति को मरोड़ते हुए वह दुष्टात्मा ऊंचे शब्द में चिल्लाता हुआ उसमें से बाहर निकल गया. अध्याय देखें |