मत्ती 8:25 - पवित्र बाइबल25 तब उसके अनुयायी उसके पास पहुँचे और उसे जगाकर बोले, “प्रभु हमारी रक्षा कर। हम मरने को हैं!” अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 तब उन्होंने पास आकर उसे जगाया, और कहा, हे प्रभु, हमें बचा, हम नाश हुए जाते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 शिष्यों ने पास आ कर उन्हें जगाया और कहा, “प्रभु! हमें बचाइए! हम डूब रहे हैं!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 तब चेलों ने पास आकर उसे जगाया और कहा, “हे प्रभु, हमें बचा, हम नष्ट हुए जाते हैं।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल25 तब उसके शिष्यों ने पास आकर उसे जगाया और कहा, “प्रभु! बचा, हम नाश हो रहे हैं।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 इस पर शिष्यों ने येशु के पास जाकर उन्हें जगाते हुए कहा, “प्रभु, हमारी रक्षा कीजिए, हम नाश हुए जा रहे हैं!” अध्याय देखें |