मत्ती 5:4 - पवित्र बाइबल4 धन्य हैं वे जो शोक करते हैं, क्योंकि परमेश्वर उन्हें सांत्वना देता है अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 धन्य हैं वे, जो शोक करते हैं, क्योंकि वे शांति पाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 धन्य हैं वे, जो शोक करते हैं; क्योंकि उन्हें सान्त्वना मिलेगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 “धन्य हैं वे, जो शोक करते हैं, क्योंकि वे शांति पाएँगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 धन्य हैं वे जो शोक करते हैं, क्योंकि वे सांत्वना पाएँगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 धन्य हैं वे, जो शोक करते हैं. क्योंकि उन्हें शांति दी जाएगी. अध्याय देखें |
मैंने स्वयं ही ये सारी वस्तुएँ रची हैं। ये सारी वस्तुएँ यहाँ टिकी हैं क्योंकि उन्हें मैंने बनाया है। यहोवा ने ये बातें कहीं थी। मुझे बता कि मैं कैसे लोगों की चिन्ता किया करता हूँ मुझको दीन हीन लोगों की चिंता है। ये ही वे लोग हैं जो बहुत दु:खी रहते हैं। ऐसे ही लोगों की मैं चिंता किया करता हूँ जो मेरे वचनो का पालन किया करते हैं।
मैं दाऊद के घर और यरूशलेम के निवासियों के हृदय में दया और करूणा की भावनाबरूंगा। वे मेरी ओर देखेंगे, जिसे उन्होंने छेद डाला था और वे बहुत दुखी होंगे वे इतने ही दुखी होंगे। वे इतने ही दुखी होंगे, जितना अपने इकलौते पुत्र की मृत्यु पर रोने वाला व्यक्ति, या अपने पहलौठे पुत्र की मृत्यु पर रोनेवाला व्यक्ति।