Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 27:59 - पवित्र बाइबल

59 यूसुफ ने शव ले लिया और उसे एक नयी चादर में लपेट कर

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

59 यूसुफ ने लोथ को लेकर उसे उज्ज़वल चादर में लपेटा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

59 यूसुफ ने शव ले जाकर उसे स्‍वच्‍छ मलमल के कफन में लपेटा

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

59 यूसुफ ने शव लिया, उसे उज्ज्वल चादर में लपेटा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

59 यूसुफ ने शव लेकर उसे मलमल की स्वच्छ चादर में लपेटा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

59 योसेफ़ ने शव को एक स्वच्छ चादर में लपेटा

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 27:59
5 क्रॉस रेफरेंस  

किन्तु अब देखो, एक ऐसा पर्दा है जो सभी जातियों और सभी व्यक्तियों को ढके है। इस पर्दे का नाम है, “मृत्यु।”


यूसुफ पिलातुस के पास गया और उससे यीशु का शव माँगा। तब पिलातुस ने आज्ञा दी कि शव उसे दे दिया जाये।


अपनी निजी नयी कब्र में रख दिया जिसे उसने चट्टान में काट कर बनवाया था। फिर उसने चट्टान के दरवाज़े पर एक बड़ा सा पत्थर लुढ़काया और चला गया।


फिर यूसूफ ने सन के उत्तम रेशमों का बना थोड़ा कपड़ा खरीदा, यीशु को क्रूस पर से नीचे उतारा, उसके शव को उस वस्त्र में लपेटा और उसे एक कब्र में रख दिया जिसे शिला को काट कर बनाया गया था। और फिर कब्र के मुँह पर एक बड़ा सा पत्थर लुढ़का कर टिका दिया।


उसने शव को क्रूस पर से नीचे उतारा और सन के उत्तम रेशमों के बने कपड़े में उसे लपेट दिया। फिर उसने उसे चट्टान में काटी गयी एक कब्र में रख दिया, जिसमें पहले कभी किसी को नहीं रखा गया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों