मत्ती 26:54 - पवित्र बाइबल54 किन्तु यदि मैं ऐसा करूँ तो शास्त्रों की लिखी यह कैसे पूरी होगी कि सब कुछ ऐसे ही होना है?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible54 परन्तु पवित्र शास्त्र की वे बातें कि ऐसा ही होना अवश्य है, क्योंकर पूरी होंगी? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)54 लेकिन तब धर्मग्रन्थ का लेख कैसे पूरा होगा, जिसके अनुसार ऐसा होना अनिवार्य है?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)54 परन्तु पवित्रशास्त्र की वे बातें कि ऐसा ही होना अवश्य है, कैसे पूरी होंगी?” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल54 फिर पवित्रशास्त्र के वे लेख कि ऐसा होना अवश्य है, कैसे पूरे होंगे?” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल54 फिर भला पवित्र शास्त्र के लेख कैसे पूरे होंगे, जिनमें लिखा है कि यह सब इसी प्रकार होना अवश्य है?” अध्याय देखें |