मत्ती 26:19 - पवित्र बाइबल19 फिर शिष्यों ने वैसा ही किया जैसा यीशु ने बताया था और फ़सह पर्व की तैयारी की। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 सो चेलों ने यीशु की आज्ञा मानी, और फसह तैयार किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 येशु ने जैसा आदेश दिया, शिष्यों ने वैसा ही किया और पास्का-पर्व के भोज की तैयारी कर ली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 अत: चेलों ने यीशु की आज्ञा मानी और फसह तैयार किया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 अतः जैसा यीशु ने उन्हें निर्देश दिया था, शिष्यों ने वैसा ही किया और फसह का भोज तैयार किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 शिष्यों ने वैसा ही किया, जैसा येशु ने निर्देश दिया था और उन्होंने फ़सह भोज तैयार किया. अध्याय देखें |