मत्ती 24:49 - पवित्र बाइबल49 सो वह अपने साथी दासों से मार पीट करने लगता है और शराबियों के साथ खाना पीना शुरु कर देता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible49 और अपने साथी दासों को पीटने लगे, और पियक्कड़ों के साथ खाए पीए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)49 और वह अपने साथी-सेवकों को पीटने लगे और शराबियों के साथ खाए-पिये, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)49 और अपने साथी दासों को पीटने लगे, और पियक्कड़ों के साथ खाए–पीए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल49 और वह अपने संगी दासों को पीटने लगे, और पियक्कड़ों के साथ खाए-पीए, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल49 और वह सहसेवकों के साथ मार-पीट आरंभ कर दे, पियक्कड़ों की संगति में जाकर खाए-पिए और अध्याय देखें |
हे लोगों, यहोवा का भय विस्मय मानने वालों और यहोवा के आदेशों का अनुसरण करने वालों, उन बातों को सुनो। यहोवा कहता है, “तुमसे तुम्हारे भाईयों ने घृणा की क्योंकि तुम मेरे पीछे चला करते थे, वे तुम्हारे विरूद्ध हो गये। तुम्हारे बंधु कहा करते थे: ‘जब यहोवा सम्मानित होगा हम तुम्हारे पीछे हो लेंगे। फिर तुम्हारे साथ में हम भी खुश हो जायेंगे।’ ऐसे उन लोगों को दण्ड दिया जायेगा।”