मत्ती 24:19 - पवित्र बाइबल19 “उन स्त्रियों के लिये, जो गर्भवती होंगी या जिनके दूध पीते बच्चे होंगे, वे दिन बहुत कष्ट के होंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 उन दिनों में जो गर्भवती और दूध पिलाती होंगी, उन के लिये हाय, हाय। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 उन स्त्रियों के लिए शोक, जो उन दिनों गर्भवती या दूध पिलाती होंगी! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 “उन दिनों में जो गर्भवती और दूध पिलाती होंगी, उन के लिये हाय, हाय। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 परंतु हाय उन पर जो उन दिनों में गर्भवती होंगी और जो दूध पिलाती होंगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 दयनीय होगी गर्भवती और शिशुओं को दूध पिलाती स्त्रियों की स्थिति! अध्याय देखें |
शाऊल के पुत्र योनातन का एक पुत्र मपीबोशेत था जो लंगड़ा था। योनातन का पुत्र उस समय पाँच वर्ष का था, जब यह सूचना मिली थी कि शाऊल और योनातन यिज्रेल में मारे गए। इस पुत्र की धायी ने इस बच्चे को उठाया और वह भाग गई। किन्तु जब धायी ने भागने में जल्दी की तो योनातन का पुत्र उसकी बाँहों से गिर पड़ा। यही कारण था कि योनातन का पुत्र लंगड़ा हो गया था। इस पुत्र का नाम मपीबोशेत है।