मत्ती 22:6 - पवित्र बाइबल6 और कुछ लोगों ने तो राजा के सेवकों को पकड़ कर उनके साथ मार-पीट की और उन्हें मार डाला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 औरों ने जो बच रहे थे उसके दासों को पकड़कर उन का अनादर किया और मार डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 दूसरे अतिथियों ने राजा के सेवकों को पकड़ कर उनका अपमान किया और उन्हें मार डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 अन्य लोगों ने जो बच रहे थे उसके दासों को पकड़कर उनका अनादर किया और मार डाला। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 और अन्य लोगों ने उसके दासों को पकड़कर अपमानित किया और उन्हें मार डाला। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 शेष ने उन सेवकों को पकड़कर उनके साथ गलत व्यवहार किया और फिर उनकी हत्या कर डाली. अध्याय देखें |
इस तरह शाऊल ने स्तिफनुस की हत्या का समर्थन किया। उसी दिन से यरूशलेम की कलीसिया पर घोर अत्याचार होने आरम्भ हो गये। प्रेरितों को छोड़ वे सभी लोग यहूदिया और सामरिया के गाँवों में तितर-बितर हो कर फैल गये। कुछ भक्त जनों ने स्तिफनुस को दफना दिया और उसके लिये गहरा शोक मनाया। शाऊल ने कलीसिया को नष्ट करना आरम्भ कर दिया। वह घर-घर जा कर औरत और पुरूषों को घसीटते हुए जेल में डालने लगा।