मत्ती 14:4 - पवित्र बाइबल4 यूहन्ना प्रायः उससे कहा करता था कि “तुझे इसके साथ नहीं रहना चाहिये।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 क्योंकि यूहन्ना ने उस से कहा था, कि इस को रखना तुझे उचित नहीं है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 क्योंकि योहन ने उससे कहा था, “भाई की पत्नी को रखना आपके लिए उचित नहीं है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 क्योंकि यूहन्ना ने उससे कहा था कि इसको रखना तेरे लिए उचित नहीं है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 क्योंकि यूहन्ना उससे कहता था, “उसे रखना तेरे लिए उचित नहीं।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 क्योंकि बपतिस्मा देनेवाले योहन उसे यह चेतावनी देते रहते थे, “तुम्हारा हेरोदिअस को अपने पास रखना उचित नहीं है.” अध्याय देखें |