मत्ती 10:6 - पवित्र बाइबल6 बल्कि इस्राएल के परिवार की खोई हुई भेड़ों के पास ही जाओ अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 परन्तु इस्राएल के घराने ही की खोई हुई भेड़ों के पास जाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 बल्कि इस्राएल के घराने की खोयी हुई भेड़ों के पास जाओ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 परन्तु इस्राएल के घराने ही की खोई हुई भेड़ों के पास जाना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 बल्कि इस्राएल के घराने की खोई हुई भेड़ों के पास जाओ; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 परंतु इस्राएल घराने की खोई हुई भेड़ों के पास जाओ. अध्याय देखें |
तुमने दुर्बल को बलवान नहीं बनाया। तुमने रोगी भेड़ की परवाह नहीं की है। तुमने चोट खाई हुई भेड़ों को पट्टी नहीं बाँधी। कुछ भेड़ें भटक कर दूर चली गई और तुम उन्हें खोजने और उन्हें वापस लेने नहीं गए। तुम उन खोई भेड़ों को खोजने नहीं गए। नहीं, तुम क्रूर और कठोर रहे, यही मार्ग था जिस पर तुमने भेड़ों को ले जाना चाहा!
“मैं अपनी जीवन की शपथ खाकर तुम्हें यह विश्वास दिलाता हूँ। जंगली जानवरों ने मेरी भेड़ों को पकड़ा। हाँ, मेरी रेवड़ सभी जंगली जानवरों का भोजन बन गई। क्यों क्योंकि उनका कोई ठीक गड़ेरिया नहीं था। मेरे गड़ेरियों ने मेरे रेवड़ की खोज नहीं की। उन गड़ेरियों ने भेड़ों को केवल मारा और स्वयं खाया। उन्होंने मेरी रेवड़ का पेट नहीं भरा।”