मत्ती 1:11 - पवित्र बाइबल11 फिर इस्राएल के लोगों को बंदी बना कर बेबिलोन ले जाते समय योशिय्याह से यकुन्याह और उसके भाईयों ने जन्म लिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 और बन्दी होकर बाबूल जाने के समय में योशिय्याह से यकुन्याह, और उस के भाई उत्पन्न हुए॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 और जब इस्राएलियों को बेबीलोन नगर में निष्कासित किया गया, उस समय योशियाह से यकोन्याह और उसके भाई उत्पन्न हुए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 और बंदी होकर बेबीलोन जाने के समय में योशिय्याह से यकुन्याह, और उस के भाई उत्पन्न हुए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 और बेबीलोन निर्वासन में जाने के समय योशिय्याह से यकुन्याह और उसके भाई उत्पन्न हुए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 योशियाह से बाबेल पहुंचने के समय यख़ोनिया तथा उसके भाई पैदा हुए. अध्याय देखें |
नबूजरदान नामक एक व्यक्ति बाबुल के राजा के विशेष रक्षकों का अधिनायक था। उसने उन लोगों को लिया जो यरूशलेम में बच गए थे और उन्हें बन्दी बना लिया। वह उन्हें बाबुल ले गया। नबूजरदान ने यरूशलेम के उन लोगों को भी बन्दी बनाया जो पहले ही उसे आत्मसमर्पण कर चुके थे। उसने यरूशलेम के अन्य सभी लोगों को बन्दी बनाया और उन्हें बाबुल ले गया।