भजन संहिता 94:5 - पवित्र बाइबल5 हे यहोवा, वे लोग तेरे भक्तों को दु:ख देते हैं। वे तेरे भक्तों को सताया करते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 हे यहोवा, वे तेरी प्रजा को पीस डालते हैं, वे तेरे निज भाग को दु:ख देते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 हे प्रभु, वे तेरे निज लोगों को कुचलते हैं; तेरी मीरास को पीड़ित करते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 हे यहोवा, वे तेरी प्रजा को पीस डालते हैं, वे तेरे निज भाग को दु:ख देते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 हे यहोवा, वे तेरे लोगों को कुचल डालते हैं, और तेरे निज भाग को कष्ट पहुँचाते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 वे आपकी प्रजा को कुचल रहे हैं, याहवेह; वे आपकी निज भाग को दुःखित कर रहे हैं. अध्याय देखें |
“बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर ने अतीत में हमें नष्ट किया। अतीत में नबूकदनेस्सर ने हमें चोट पहुँचाई। अतीत में वह हमारे लोगों को ले गया और हम खाली घड़े से हो गए। उसने हमारी सर्वोत्तम चीज़ें लीं। वह विशाल दानव की तरह था जो तब तक सब कुछ खाता गया जब तक उसका पेट न भरा। वह सर्वोत्तम चीज़ें ले गया, और हम लोगों को दूर फेंक दिया।