भजन संहिता 9:17 - पवित्र बाइबल17 वे दुर्जन होते हैं, जो परमेश्वर को भूलते हैं। ऐसे मनुष्य मृत्यु के देश को जायेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 दुष्ट अधोलोक में लौट जाएंगे, तथा वे सब जातियां भी जा परमेश्वर को भूल जाती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 दुर्जन मृतक लोक में जाएंगे, और परमेश्वर को भूलने वाले राष्ट्र भी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 दुष्ट अधोलोक में लौट जाएँगे, तथा वे सब जातियाँ भी जो परमेश्वर को भूल जाती हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 दुष्ट अधोलोक में लौट जाएँगे, और वे सब जातियाँ भी जो परमेश्वर को भूल जाती हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 दुष्ट अधोलोक में लौट जाएंगे, यही नियति है उन सभी राष्ट्रों की भी, जिन्होंने परमेश्वर की उपेक्षा की है. अध्याय देखें |
किन्तु हमारे लोग हमें भूल चुके हैं, वे व्यर्थ देवमूर्तियों की बलि चढ़ाते हैं। मेरे लोग जो कुछ करते हैं उनसे ठोकर खाकर गिरते हैं। वे अपने पूर्वजों की पुरानी राहों में ठोकर खाकर गिरते फिरते हैं। मेरे लोगों को ऊबड़ खाबड़ सड़कों और तुच्छ राजमार्गों पर चलना शायद अधिक पसन्द है, इसकी अपेक्षा कि वे मेरा अनुसरण अच्छी सड़क पर करें।