भजन संहिता 89:2 - पवित्र बाइबल2 हे यहोवा, मुझे सचमुच विश्वास है, तेरा प्रेम अमर है। तेरी भक्ति फैले हुए अम्बर से भी विस्तृत है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 क्योंकि मैं ने कहा है, तेरी करूणा सदा बनी रहेगी, तू स्वर्ग में अपनी सच्चाई को स्थिर रखेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 मैं यह जानता हूँ, तेरी करुणा सदा-सर्वदा के लिए स्थित है; तेरी सच्चाई आकाश के सदृश स्थाई है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 क्योंकि मैं ने कहा, “तेरी करुणा सदा बनी रहेगी, तू स्वर्ग में अपनी सच्चाई को स्थिर रखेगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 क्योंकि मैंने कहा, “तेरी करुणा सदा स्थिर रहेगी; स्वर्ग में तू अपनी सच्चाई को स्थापित करेगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 मेरी उद्घोषणा होगी कि आपका करुणा-प्रेम सदा-सर्वदा अटल होगी, स्वर्ग में आप अपनी सच्चाई को स्थिर करेंगे. अध्याय देखें |
कर दिया उन्होंने मना सुनने से। वे भूले उन अचरज भरी बातों को जो तूने उनके साथ की थीं। वे हो गये जिद्दी! विद्रोह उन्होंने किया, और बना लिया अपना एक नेता जो उन्हें लौटा कर ले जाये। फिर उनकी उसी दासता में किन्तु तू तो है दयावान परमेश्वर! तू है दयालु और करुणापूर्ण तू है। धैर्यवान है तू और प्रेम से भरा है तू! इसलिये तूने था त्यागा नहीं उनको।