भजन संहिता 83:12 - पवित्र बाइबल12 हे परमेश्वर, वे लोग हमको धरती छोड़ने के लिये दबाना चाहते थे! अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 जिन्होंने कहा था, कि हम परमेश्वर की चराइयों के अधिकारी आप ही हो जाएं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 जिन्होंने कहा था, ‘आओ, परमेश्वर की चराइयों पर अपना अधिकार कर लें।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 जिन्होंने कहा था, “हम परमेश्वर की चराइयों के अधिकारी आप ही हो जाएँ।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 जिन्होंने कहा था, “आओ हम परमेश्वर की चराइयों पर अपना अधिकार कर लें।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 जिन्होंने कहा था, “चलो, हम परमेश्वर की चराइयों के अधिकारी बन जाए.” अध्याय देखें |
एप्रैम के लोगों ने मिद्यानी लोगों के दो प्रमुखों को पकड़ा। इन दोनों प्रमुखों का नाम ओरेब और जेब था। एप्रैम के लोगों ने ओरेब को ओरेब की चट्टान नामक स्थान पर मार डाला। उन्होंने जेब को जब दाखमधु के कुण्ड नामक स्थान पर मारा। एप्रैम के लोगों ने मिद्यानी लोगों का पीछा करना जारी रखा। किन्तु पहले उन्होंने ओरेब और जेब के सिरों को काटा और सिरों को गिदोन के पास ले गए। गिदोन यरदन नदी को पार करने वाले घाट पर था।