भजन संहिता 82:3 - पवित्र बाइबल3 अनाथों और दीन लोगों की रक्षा कर, जिन्हें उचित व्यवहार नहीं मिलता तू उनके अधिकारों कि रक्षा कर। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 कंगाल और अनाथों का न्याय चुकाओ, दीन दरिद्र का विचार धर्म से करो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 असहाय और अनाथ का न्याय करो, पीड़ित और निर्धन को निर्दोष सिद्ध करो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 कंगाल और अनाथों का न्याय चुकाओ, दीन–दरिद्र का विचार धर्म से करो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 कंगालों और अनाथों के साथ न्याय करो, पीड़ितों और दरिद्रों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 दुःखी तथा पितृहीन का पक्ष दृढ़ करो; दरिद्रों एवं दुःखितों के अधिकारों की रक्षा करो. अध्याय देखें |
तुम्हारे शासक विद्रोही हैं और चोरों के साथी हैं। तुम्हारे सभी शासक घूस लेना चाहते हैं। गलत काम करने के लिए वेघूस का धन ले लेते हैं। तुम्हारे सभी शासक लोगों को ठगने के लिये मेहनताना लेते हैं। तुम्हारे शासक अनाथ बच्चों को सहारा देने का यत्न नहीं करते। तुम्हारे शासक अनाथ बच्चों को सहारा देने का यत्न नहीं करते। तुम्हारे शासक उन स्त्रियों की आवश्यकताओं पर कान नहीं देते जिनके पति मर चुके हैं।