भजन संहिता 81:9 - पवित्र बाइबल9 तू किसी मिथ्या देव जिनको विदेशी लोग पूजते हैं, पूजा मत कर। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तेरे बीच में पराया ईश्वर न हो; और न तू किसी पराए देवता को दणडवत करना! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तेरे मध्य में किसी पराये देवता की आराधना न की जाए; तू किसी अन्य ईश्वर की वन्दना न करना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तेरे बीच में पराया ईश्वर न हो; और न तू किसी पराए देवता को दण्डवत् करना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 तेरे बीच में पराया देवता न हो; और न तू किसी पराए देवता को दंडवत् करना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 तुम्हारे मध्य वे देवता न पाए जाएं, जो वस्तुतः अनुपयुक्त हैं; तुम उन देवताओं की वंदना न करना. अध्याय देखें |
यहोवा ने कहा, “तुम लोगों को अपने परमेश्वर यहोवा का आदेश अवश्य मानना चाहिए। तुम लोगों को वह करना चाहिए जिसे वह ठीक कहता है। यदि तुम लोग यहोवा के आदेशों और नियमों का पालन करोगे तो तुम लोग मिस्रियों की तरह बीमार नहीं होगे। मैं तुम्हारा यहोवा तुम लोगों को कोई ऐसी बीमारी नहीं दूँगा जैसी मैंने मिस्रियों को दी। मैं यहोवा हूँ। मैं ही वह हूँ जो तुम्हें स्वस्थ बनाता है।”