भजन संहिता 80:3 - पवित्र बाइबल3 हे परमेश्वर, हमको स्वीकार कर। हमको स्वीकार कर और हमारी रक्षा कर! अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 हे परमेश्वर, हम को ज्यों का त्यों कर दे; और अपने मुख का प्रकाश चमका, तब हमारा उद्धार हो जाएगा! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 हे परमेश्वर, हमें पुन: स्थापित कर; अपने मुख की ज्योति प्रकाशित कर कि हम बच जाएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 हे परमेश्वर, हम को ज्यों का त्यों कर दे; और अपने मुख का प्रकाश चमका, तब हमारा उद्धार हो जाएगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 हे परमेश्वर, हमें फिर से स्थापित कर, और हम पर अपने मुख का प्रकाश चमका; तब हमारा उद्धार हो जाएगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 परमेश्वर, हमें हमारी पूर्व स्थिति प्रदान कीजिए; हम पर अपना मुख प्रकाशित कीजिए, कि हमारा उद्धार हो जाए. अध्याय देखें |