भजन संहिता 80:17 - पवित्र बाइबल17 हे परमेश्वर, तू अपना हाथ उस पुत्र पर रख जो तेरे दाहिनी ओर खड़ा है। उस पुत्र पर हाथ रख जिसे तूने उठाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 तेरे दाहिने हाथ के सम्भाले हुअ पुरूष पर तेरा हाथ रखा रहे, उस आदमी पर, जिसे तू ने अपने लिये दृढ़ किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 पर तेरी दाहिनी ओर के कृपापात्र पर, तेरा वरदहस्त रहे। उस व्यक्ति पर रहे, जिसे तूने अपनी सेवा के लिए सबल किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 तेरे दाहिने हाथ के सम्भाले हुए पुरुष पर तेरा हाथ रखा रहे, उस आदमी पर, जिसे तू ने अपने लिये दृढ़ किया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 तेरा हाथ तेरे दाहिनी ओर के पुरुष, अर्थात् मनुष्य के पुत्र पर रखा रहे, जिसे तूने अपने लिए दृढ़ किया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 उस पुरुष पर आपके दायें हाथ का आश्वासन स्थिर रहे, जो आपके दायें पक्ष में उपस्थित है, वह मनुष्य का पुत्र जिसे आपने अपने लिए तैयार किया है. अध्याय देखें |