भजन संहिता 78:50 - पवित्र बाइबल50 परमेश्वर ने क्रोध प्रकट करने के लिये एक राह पायी। उनमें से किसी को जीवित रहने नहीं दिया। हिंसक महामारी से उसने सारे ही पशुओं को मर जाने दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible50 उसने अपने क्रोध का मार्ग खोला, और उनके प्राणों को मृत्यु से न बचाया, परन्तु उन को मरी के वश में कर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)50 उसने अपने क्रोध का द्वार खोल दिया, और उनके प्राणों को मृत्यु से नहीं बचाया, वरन् उनका जीवन महामारी को सौंप दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)50 उसने अपने क्रोध का मार्ग खोला, और उनके प्राणों को मृत्यु से न बचाया परन्तु उनको मरी के वश में कर दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल50 उसने अपने क्रोध का मार्ग खोला और उनके प्राणों को मृत्यु से नहीं बचाया, बल्कि उन्हें महामारी को सौंप दिया, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल50 परमेश्वर ने अपने प्रकोप का पथ तैयार किया था; उन्होंने उन्हें मृत्यु से सुरक्षा प्रदान नहीं की परंतु उन्हें महामारी को सौंप दिया. अध्याय देखें |
मेरे स्वामी यहोवा कहता है, “यरूशलेम, मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूँ कि मैं तुम्हें दण्ड दूँगा! मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं तुम्हें दण्ड दूँगा। क्यों क्योंकि तुमने मेरे ‘पवित्र स्थान’ के विरुद्ध भयंकर पाप किया! तुमने वे भयानक काम किये जिन्होंने इसे गन्दा बना दिया! मैं तुम्हें दण्ड दूँगा। मैं तुम पर दया नहीं करुँगा! मैं तुम्हारे लिए दुःख का अनुभव नहीं करुँगा!