भजन संहिता 78:49 - पवित्र बाइबल49 परमेश्वर ने मिस्र के लोगों को अपना प्रचण्ड क्रोध दिखाया। उनके विरोध में उसने अपने विनाश के दूत भेजे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible49 उसने उनके ऊपर अपना प्रचणड क्रोध और रोष भड़काया, और उन्हे संकट में डाला, और दुखदाई दूतों का दल भेजा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)49 उनपर अपना प्रचंड क्रोध रोष, कोप, संकट− विनष्ट करनेवाले दूतों का दल भेजा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)49 उसने उनके ऊपर अपना प्रचण्ड क्रोध और रोष भड़काया, और उन्हें संकट में डाला, और दुखदाई दूतों का दल भेजा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल49 उसने विनाशकारी दूतों का दल भेजकर उन पर अपना प्रचंड क्रोध, रोष और कोप प्रकट किया, और उन्हें संकट में डाला। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल49 परमेश्वर का उत्तप्त क्रोध, प्रकोप तथा आक्रोश उन पर टूट पड़ा, ये सभी उनके विनाशक दूत थे. अध्याय देखें |
यहोवा ने कहा, “अत: तनिक प्रतीक्षा करो! मेरे खड़े होने और अपने न्याय किये जाने के लिये मेरी प्रतीक्षा करो। अनेक राष्ट्रों से लोगों को लाने और तुमको दण्ड देने के लिये उनका उपयोग करने का निर्णय मेरा है। मैं उन लोगों का उपयोग अपना क्रोध तुम्हारे विरूद्ध प्रकट करने के लिये करूँगा। मैं उनका उपयोग यह दिखाने के लिये करूँगा कि मैं कितना क्षुब्ध हूँ, और यहूदा का पूरा प्रदेश नष्ट होगा!