भजन संहिता 76:1 - पवित्र बाइबल1 यहूदा के लोग परमेश्वर को जानते हैं। इस्राएल जानता है कि सचमुच परमेश्वर का नाम बड़ा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 परमेश्वर यहूदा में जाना गया है, उसका नाम इस्राएल में महान हुआ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 परमेश्वर ने यहूदा प्रदेश में स्वयं को प्रकट किया है; इस्राएल में उसका नाम महान् है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 परमेश्वर यहूदा में जाना गया है, उसका नाम इस्राएल में महान् हुआ है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल1 परमेश्वर यहूदा में जाना गया है, उसका नाम इस्राएल में महान है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 यहूदिया प्रदेश में लोग परमेश्वर को जानते हैं; इस्राएल देश में उनका नाम बसा है. अध्याय देखें |
सो आज से मैं यह नियम बनाता हूँ: किसी भी देश अथवा किसी भी भाषा को बोलने वाला कोई व्यक्ति यदि शद्रक, मेशक और अबेदनगो के परमेश्वर के विरोध में कुछ कहेगा तो उसके टुकड़े—टकड़े कर दिये जायेंगे और उसके घर को उस समय तक तोड़ा—फोड़ा जायेगा, जब तक वह मलबे और राख का ढेर मात्र न रह जाये। कोई भी दूसरा देवता अपने लोगों को इस तरह नही बचा सकता।”